यहां निकली अलग-अलग पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40000 रु होगा वेतन

यहां निकली अलग-अलग पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40000 रु होगा वेतन

गोवा शिपयार्ड लिमटेड द्वारा अलग-अलग 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिनमे सैनेटरी इंस्पेक्टर, ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद शामिल है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके लिए 28 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी इस प्रकार हैं.यहां निकली अलग-अलग पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40000 रु होगा वेतन

असिस्टेंट मैनेजर (जीईएस-कॉमर्शियल), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/नेवल आर्किटेक्चर की विशेषज्ञता के साथ बीई/बीटेक किया हो। 
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 40000 से 140000 रुपये प्रतिमाह। 

असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। 
– इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया/इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट अकाउंटेंट का कोर्स किया हो। 
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 40000 से 140000 रुपये प्रतिमाह। 

सैनेटरी इंस्पेक्टर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
– इसके साथ हेल्थ/सैनेटरी इंस्पेक्टर का एक वर्षीय डिप्लोमा और एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। 
वेतनमान : 15600 से 57500 रुपये प्रतिमाह। 

ऑफिस असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भ्ज्ञी विषय में ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशंस का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
– इसके साथ ही टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। 
वेतनमान : 15600 से 57500 रुपये प्रतिमाह।

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, पद : 01
योग्यता : हिन्दी और अंग्रेजी विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो और हिन्दी ट्रांसलेशन का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अथवा 
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से हिन्दी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।   
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। 
वेतनमान : 15600 से 57500 रुपये प्रतिमाह।

कुक, पद : 02
योग्यता : दसवीं कक्षा पास हो और किसी होटल/इंडस्ट्री में कुकिंग का दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। 
वेतनमान : 14600 से 48500 रुपये प्रतिमाह।

गेस्ट हाउस अटेंडेंट, पद : 02
योग्यता : दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। 
वेतनमान : 10100 से 35000 रुपये प्रतिमाह।
डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग), पद : 02
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/इनेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। 
स्टाइपेंड : 8000 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क…

असिस्टेंट मैनेजर के लिए : 500 रुपये। 
अन्य पदों के लिए : 200 रुपये। 
– एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं।  
– शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जाएगा। 
– ड्राफ्ट गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के पक्ष में देय होगा। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन…

– इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.goashipyard.in पर लॉगइन करना होगा। 
– होमपेज खुलने पर कॅरियर्स सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर Advertisement No. 03/2018 लिंक पर क्लिक करना होगा। 
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
– इसे अच्छी तरह से पढ़ें लें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
– ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने के बाद उसका एक ए-4 साइज में प्रिंटआउट निकाल लें। 
– अब इस प्रिंट आउट को डिमांड ड्राफ्ट और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों के साथ निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 
– जिस लिफाफे में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भेजें, उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ…अवश्य अकिंत करें। 

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट…

जीएम (एचआर एंड ए), एचआर डिपार्टमेंट, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर भवन, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, वास्को-दि-गामा , गोवा-403802

महत्वपूर्ण तिथियां…

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 28 अगस्त 2018 
आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 06 सितंबर 2018

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें…
वेबसाइट : www.goashipyard.in 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com