यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से पटना से सिकंदराबाद के लिए फिर से शुरू की जा रही एक विशेष ट्रेन…

कोरोना संक्रमण के कम होते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। कई ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची तो कुछ में नो रूम की भी स्थिति बन जा रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संख्‍या बढ़ानी शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से छपरा से सिकंदराबाद वाया पटना जंक्शन के लिए विशेष ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है। इसी के साथ सहरसा-पाटलिपुत्र एक्‍सप्रेस और बरौनी- पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन का परिचालन भी फिर से शुरू किया जा रहा है। 07051 सिकंदराबाद छपरा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से रविवार को 23.35 बजे प्रस्थान कर बल्लारशाह, रायपुर, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद जंक्शन, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, पटना जंक्शन होते हुए मंगलवार को 15.25 बजे छपरा पहुंचेगी। कोविड स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेनों के सभी कोच पूरी तरह आरक्षित रखे गए हैं। इन ट्रेनों में बगैर रिजर्वेशन चढ़ने की इजाजत नहीं है, वहीं ज्‍यादार स्‍पेशल मेमू ट्रेनों के लिए एक्‍सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा है।

वापसी में 07052 छपरा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर रात में 2.25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यहां से 2.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 15.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन सात सितंबर तक किया जाएगा। रेल सूत्रों के मुताबिक 03205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भाया सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगडिय़ा, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर होते हुए पाटलिपुत्रा जाएगी। 03206 डाउन पाटलिपुत्रा-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन इसी रूट होकर गन्तव्य के लिए रवाना होगी।

03295 अप बरौनी जंक्शन-पाटलिपुत्रा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भाया बरौनी फ्लैग, तेघड़ा, मजनुपुर नवादा हॉल्ट, बछवाड़ा, फतेहा हॉल्ट, शेरपुर धीपुरा, विद्यापति धाम, हरपुर बोचहा, मोहिउद्दीनगर, राजा जान हॉल्ट, नन्दनी लगुनिया, शाहपुर पटोरी, वासुदेव पुर चंदेल, महनार रोड, सहदेई बुजुर्ग, देसरी, ग्राम खरिका हॉल्ट, चक सिकन्दर, धबोली हाल्ट, अक्षयवट नगर,चकमक्रन्द, हाजीपुर, सोनपुर, पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज होते हुए पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। 03296 डाउन पाटलिपुत्र-बरौनी जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन इसी रूट होकर गुजरेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com