योगी सरकार में आरक्षण को लेकर राजनाथ सिंह जैसा ही हमला होने जा रहा है। इस तरह से यादव-जाटव के साथ ही इन जातियों का आरक्षण करने का योगी सरकार ने फैसला कर लिया है। ये बातें योगी सरकार के ही कैबिनेट मंत्री ने कही है।
अभी-अभी: मोदी सरकार को लगा एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकार मानने से किया इनकार…
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जाटव, यादव समेत 7 जातियों के आरक्षण का कोटा प्रदेश सरकार कम करेगी। उन्होंने कहा कि यदुवंशी और यादव समाज अपनी जाति की आबादी के अनुपात में 39 प्रतिशत आरक्षण का फायदा उठाते हैं।
निया शर्मा ने की धमाकेदार वापसी, हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड की तमाम हिरोइनों को छोड़ा पीछे, देखें तस्वीरें…
अनुपात के आधार पर दिया जाएगा आरक्षण
– कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि योगी सरकार अनुपात के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।
– उन्होंने कहा कि जाटव और यादव समेत 7 जातियों के आरक्षण में कटौती होनी चाहिए।
– वे आबादी से ज्यादा इसका फायदा उठा रहे हैं।
– कैबिनेट मंत्री के मुताबिक यूपी सरकार यादव, जाटव जाति का कोटा उनकी क्षेणियों में कम करने जा रही है ।
ओमप्रकाश राजभर ने और क्या कहा
– ओमप्रकाश की माने तो, उनकी सरकार ने वह काम किया जो दिव्यांगों के लिए 30 साल में नहीं हुए।
– दिव्यांगों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 कर दी गई है।
– साथ ही उनका चिकित्सा खर्च 8000 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है।
– इसके अलावा शादी में किए जाने वाला खर्च भी 35000 तक कर दिया गया है ।
वायरल वीडियो की होगी जांच
– राजभर समाज की पार्टी के विधायक त्रिवेणी राम इन दिनों चर्चा में है।
– उनका एक वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है। वीडियो में योगी सरकार को अपशब्द कहा गया है।
– इस मामले पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि वीडियो पूरी तरह जाली है
– उन्होंने विधायक त्रिवेणी राम दोषमुक्त बताया। साथ ही वायरल वीडियो की जांच करवाने की बात कही।