सुबह-सुबह बिस्तर से निकलने का मन किसी का नहीं होता. खासतौर से सर्दियों की सुबह की नींद तो बहुत ही मीठी और प्यारी होती है. पर आपकी ये मीठी नींद आपके ऑफिस और कॉलेज में लेट होने का कारण भी बन सकती है. कई लोग ऑफिस में लेट होने से बचने के लिए और जल्दी उठने के लिए अलार्म क्लॉक सेट करते हैं. पर उसका नतीजा भी शून्य ही निकलता है. क्योंकि वो अलार्म बंद कर दोबारा सो जाते हैं. अगर बालो में हो रही हो डैंड्रफ की समस्या, तो जल्द अपनाएं ये तरीका…
ऐसे में मनीष सेठी की कंपनी पेवलॉक ने एक ऐसी अलार्म घड़ी बनाई है, जो आपको नींद से जगाने के लिए आवाज नहीं, शॉक देगी. इस घड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह आपके शरीर के अलार्म क्लॉक के हिसाब से तालमेल बिठा सकती है. यानी आपकी नींद पूरी हुई या नहीं इसकी मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं.