ये हैं दुनिया के 10 अजीबोगरीब जॉब्स, जिन्हें करने पर मिलती हैं…

दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब जॉब्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम चर्चा होती है। इनमें कहीं नैपकिन टेस्टर का काम किया जाता है तो कहीं कुत्ते-बिल्लियों का खाना टेस्ट करने का काम। इस काम के बदले कंपनियां काफी मोटी रकम भी देती हैं। आज हम आपको 10 ऐसे ही जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस जॉब का चलन पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। जो लोग अकेले रहते हैं या फिर अकेलापन महसूस करते हैं, ऐसे लोग प्रोफेशनल स्नगलर को हायर करते हैं। इस काम के बदले स्नगलर को करीब 4 हजार रुपए (60 डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं। इस तरह के स्नगलर ऑनलाइन या फिर प्राइवेट कंपनियों के द्वारा प्रोवाइड करवाए जाते हैं। चीन, जापान, अमेरिका सहित कई देशों मेंलोग इस तरह के जॉब करते हैं।

ये जॉब केवल जवान और खूबसूरत लड़कियों को ही मिलती है। इसमें लड़कियां ‘ वॉइन शॉट’ तैयार करती हैं और उसे सर्व भी करती हैं। इसके बदले कंपनियां उन्हें करीब 65 लाख रुपए(एक लाख डॉलर) सालाना पेमेंट करती हैं।

जानवरों का खाना टेस्ट करने का काम
इस काम के बदले कंपनियां करीब 25 लाख रुपए (40,000 डॉलर) सालाना पेमेंट करती हैं।

बेड टेस्टर

बेड बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट बेचने से पहले उसे हर तरह से जांच करती है। इसके लिए प्रोफेशनल बेड टेस्टर को हायर किया जाता है, जो उसकी खामियों और खूबियों के बारे में बताता है। इस काम के बदले कंपनी 16 से 25 लाख रुपए(25,000-40,000 डॉलर) सालाना देती है। इस तरह के जॉब कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडिया सहित कई देशों में उपलब्ध हैं।

फेस फीलर

मसाज जैसी तकनीक के सहारे लोग अपने चेहरे की केयर करवाते हैं। इसके लिए कंपनियां एक्सपर्ट को हायर करती हैं जिन्हें फेस फीलर कहते हैं।इस काम के बदले 20 से 25 लाख रुपए (30,000-40,000 डॉलर) तक सालाना पैकेज मिलता है। इस तरह के जॉब्स यूके में अवेलेबल हैं।

नेकेड मॉडल

यूएसए और यूके में ऑर्टिस्ट अपनी पेंटिंग के लिए नेकेड मॉडल को हायर करते हैं। इस काम के दौरान अलग-अलग पोज में बैठे रहने के बदले मॉडल को 7 से लेकर 13 हजार रुपए (100-200 डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

पेपर टॉवल सूंघने का काम

इस काम के बदले कंपनी इम्प्लॉई को 33 लाख रुपए (52,000 डॉलर) सालाना देती है। इस काम के लिए कंपनियां उन प्रोफेशनल को हायर करती है, जो प्रोडक्ट की क्वालिटी से लेकर उसके फ्रीक्वेंसी तक का टेस्ट करते हैं। ये जॉब्स ज्यादातर यूके में अवेलेबल हैं।

वाटर स्लाइडर टेस्टर

इस एडवेंचर काम के बदले यूके और भारत सहित कई देशों में कंपनियां 25 लाख रुपए (40,000 डॉलर) सालाना तक सैलरी देती हैं।

नाला निरीक्षण का काम

इस काम के बदले कंपनियां 25 से 48 लाख (40,000-75,000 डॉलर) रुपए सालाना पेमेंट करती है। ये काम ज्यादातर कनाडा, यूके और अमेरिका में होता है।

गोल्फ बॉल डाइवर्स

इस काम को करने के लिए 19 से 64 लाख रुपए( 30,000-100,000 डॉलर) तक सालाना सैलरी दी जाती है। गोल्फ मैदानों में पानी के पाैंड बने होते हैं। गोल्फ खेलने के दौरान जब बॉल पानी में जाती है, तो ये गोल्फ बॉल डाइवर्स इन्हें बाहर निकालने का काम करते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com