ये हैं 108MP वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, जो फोटोग्राफी में अच्छा हो, साथ ही फोटो या फिर वीडियोग्रॉफी करने पर बैटरी जल्द ना खराब होती है, तो मार्केट में 108MP वाले कई स्मार्टफोन मौजूद है। लेकिन हम आपके लिए 108MP वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आये हैं, जो 20,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल 

Moto G60

  • कीमत – 17,990 रुपये

Moto G60 में 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें Snapdragon 732G प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित स्टॉक एंड्राइड पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, इस डिवाइस का कैमरा HDR, टाइमर और प्रो मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है।

Realme 8 Pro

  • कीमत – 17,999 रुपये

Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड OLED डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 1000nits है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 720G का सपोर्ट दिया गया है। Realme 8 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP Samsung ISOCELL HM2 है, जिसमें अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन, 1/1.53 बड़ा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP B&W पोर्ट्रेट लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। पावरबैकअप के लिए Realme 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 50W SuperDart फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 11 Pro

  • कीमत – 17,999 रुपये

Redmi Note 11 Pro में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन आॉक्टाकोर MediaTek Helio G96 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है।फोन एंड्राइड 11 पर काम करता है। Redmi Note 11 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्स्ल अल्ट्रा वाइड लेंस 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद रहेगा।फोन में 5000mAh की बड़ी दी गई है। जिसे 67W SonicCharge 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Edge 20

  • कीमत -21,499 रुपये

Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथा आएगा। फोन एक ऑक्टा-कोर MediaTeck 9800U 5G सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 30W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com