ये IPL खिलाड़ी नाम बड़े दर्शन छोटे , करोड़ो का पड़ा इस खिलाडी का एक विकेट

IPL 2021: खिलाड़ी जिनके नाम बड़े दर्शन छोटे , फ्रैंचाइज़ी को करोड़ो रूपए का पड़ा इस खिलाडी का एक विकेट #tosnews

IPL को यूंही दुनिया की सबसे महंगी लीग नहीं कहा जाता है। इस बेहतरीन लीग में दुनिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। IPL मालिक भी अपनी टीम को पाॅवरफुल बनाने के लिए करोड़ो रूपए लगाने से पीछे भी नहीं हटते हैं। अपने पसंद के खिलाडी को टीम में खिलाने पर करोड़ों दांव तक लगा देते हैं। कभी वो खिलाड़ी टीम को अपनी परफॉरमेंस से जीत दिला देते हैं तो इस टूर्नामेंट में ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जो बिके तो करोड़ों रुपये में हैं पर टीम के लिए फिस्सड़ी साबित हुए हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम बड़े और दर्शन छोटे साबित हुए हैं। #tosnews

Pawan Negi का एक विकेट फ्रैंचाइज़ी को पड़ा 8.5 करोड़ रुपये का #tosnews

Pawan Negi ने कई IPL टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल फ्रैंचाइज़ी ने 8.5 करोड़ रूपए में इस खिलाड़ी को ख़रीदा था। वहीं पवन नेगी अपनी वैल्यू के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए थे। वे इस सीजन में खेले 8 मैचों में केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए थे। इसके अलावा उन्होंने केवल 57 रन ही बनाए थे। अगर विकटों के लिहाज से बात की जाए तो उनका एक विकेट 8.5 करोड़ रूपए का था। #tosnews

Shane Bond का एक विकेट फ्रैंचाइज़ी को पड़ा 38 लाख का #tosnews

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज को उसकी तेज रफ़्तार से बाॅलिंग करने के लिए जाना जाता है। अपनी इसी काबिलियत की वजह से Kolkata Knight Riders टीम ने साल 2010 की आईपीएल नीलामी में 3.9 करोड़ की बड़ी रकम चुका कर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन shane bond टीम के भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए। वे सीजन में खेले 8 मैचों में केवल 9 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। इस हिसाब से Kolkata Knight Riders टीम को उनका लिया एक विकेट 38 लाख रूपए का साबित हुआ। #tosnews

Punjab को Prabhsimran Singh का 1 रन पड़ा था 19 लाख रुपये का #tosnews

साल 2019 की नीलामी में पंजाब ने इस युवा खिलाडी को 4.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा था पर टीम में उन्हें खेलने का केवल एक ही मौका दिया गया था। अपने इकलौते मैच में Prabhsimran Singh ने 19 रन बनाए थे। इस हिसाब से Prabhsimran Singh का एक रन फ्रैंचाइज़ी को 19.03 लाख का पड़ा था। पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज़ करके 2020 की नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइस पर दुबारा खरीदा था। #tosnews

फ्रैंचाइज़ी से 23 करोड़ कमाने के बाद भी Jaydev Unadkat सिर्फ एक मैच ही जीता पाए थे #tosnews

पुणे में खेलते हुए Jaydev Unadkat का सीजन काफी अच्छा गया था जिस वजह से राजस्थान की टीम ने उन्हें 11.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। Jaydev दुबारा वो फार्म नहीं दिखा पाए। फ्रेंचाइजी की तरफ से खलेते हुए दोनों सीजन में मिलाकर Jaydev ने 23 करोड़ रूपए कमाए पर टीम को जीत केवल एक ही मैच में दिला पाए। #tosnews

ऋषभ वर्मा

#tosnews, IPL2021, Jaydev Unadkat, Prabhsimran Singh, Pawan Negi

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com