यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जून को प्रदेश सरकार के कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस मौके पर बुकलेट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग हर तबके लिए काम किया है और हम अब तक किए गए अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं।अभी अभी: UP की इन 5 बड़ी बुराईयों से निपटना, CM योगी को पड़ गया ‘महंगा’..
योगी ने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद के कारण प्रदेश पिछले 14-15 वर्षों में काफी पिछड़ गया था। ऐसे में हम प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रतिबद्घ हैं। योगी सरकार ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। अपने सम्बोधन में उन्होंने ये बातें कही-
– किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहली ही कैबिनेट बैठक में हमने लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया, लेकिन विकास कार्यों पर कर्जमाफी का असर नहीं पड़ेगा। सरकार के इस निर्णय से 86 लाख किसानों को फायदा होगा।
– हम यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त व प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।
– पहले सौ दिनों में ही शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की। वहीं, तीर्थस्थानों पर 24 घंटे बिजली देने का निर्णय लिया।
– नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट बनाने पर केंद्र सरकार ने सहमति दी। ये करार पिछले 15 वर्षों से अधर में था।
– एंटी रोमियो स्क्वायड से महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना शुरू की।
– शिक्षा में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्घ है। विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, किताबें व बैग सरकार उपलब्ध करवाएगी।
वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने जितना काम 100 दिनों में किया वो पिछली सरकारें अपने पूरे कार्यकाल में भी नहीं कर पाईं।