प्रदेश सरकार की ऋण माफी योजना के तहत जिले के 76335 किसानों में से 28100 किसानों का ही प्रथम चरण में कर्ज माफ हो पाएगा। इन्हीं किसानों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो पाया है। इस नाते प्रशासनिक अधिकारी जोर डाल रहे हैं कि बचे हुए किसान भी जल्द से जल्द अपने खाते को आधार से लिंक करा लें।
Exclusive: सीएम के गृह जनपद के एक व्यक्ति से 15 लाख की ठगी, पढि़ए कैसे?
योगी सरकार ने लघु एवं सीमांत कृषकों की ऋण माफी के लिए बैंकों को 235.7 करोड़ रुपये मुहैया करा दिए हैं। जिन लोगों का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो गया है, उनका अब एक से सात अगस्त तक सत्यापन किया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि यदि किसी के पास जमीन अधिक है और उसके कई बेटे हैं और किसी ने कर्ज लिया है
तो क्या वह कर्ज माफी के दायरे में आ रहा है। किसी की मौत हो गई है तो उसके वारिशों का अंश निर्धारण कराया जाएगा। ऐसे केस में किसान से शपथ पत्र लिया जाएगा, जिसमें उससे लिखवाया जाएगा कि अंश निर्धारण में भिन्नता मिलने पर माफ की गई धनराशि सूद सहित वापस करनी होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features