रक्षा मंत्रालय के निम्न पदों पर निकली भारी भर्तियां, जानें क्या है लास्ट डेट

Ministry of Defence Recruitment 2020: रक्षा मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं पास के लिए 54 पदों पर आवेदन मंगाए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले 155 बेस हॉस्पिटल ने स्टेनो- II, वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाला, नाई, कुक, वाशरमैन, सफाईवाला, दर्जी, ट्रेडमैन मेट, माली, बढ़ई, पेंटर और कारपेंटर जैसे ग्रुप सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
स्टेनो- II – 2 पद

वार्ड सहायिका – 17 पद

चौकीदार – 1 पद

सफाईवाला – 5 पद

नाई- 2 पद

वाशरमैन – 5 पद

सफाईवाली – 6 पद

दर्जी – 2 पद

ट्रेडमैन मेट – 3 पद

माली – 7 पद

बढ़ई – 1 पद

पेंटर – 1 पद

कुक – 2 पद

पदों की कुल संख्या- 54 पद

शैक्षिणक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास करना अनिवार्य है. हालांकि, विभिन्न पदों के लिए रक्षा मंत्रालय ने अलग-अलग शैक्षिणक योग्यता निर्धारित की है. ऐसे में आवेदन करने से पहले मंत्रालय द्वारा जारी की आधिकारिक अधिसूचना जरूरी पढ़ें. आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

आयु सीमा:-

जनरल- 18 से 25 वर्ष

ओबीसी – 18 से 28 वर्ष

एससी / एसटी – 18 से 30 वर्ष

आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोकॉपी, 2 पासपोर्ट आकार के फोटो और 25/ – रुपए के पोस्टल स्टैम्प के साथ स्व-संबोधित लिफाफे के साथ बायो-डेटा भेजना होगा. उम्मीदवारों को लिफाफे पर ‘Application for the post of.’ लिखकर कमांडेंट 155 बेस अस्पताल पिन- 784001, तेजपुर को भेजना होगा.

वेतन: रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता के अनुसार वेतन तय किया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com