New Delhi: बॉहुबली के रिलीज के बाद हर फिल्मी स्टार इस फिल्म की तारीफ में लगे हुए है। वहीं इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। हाल ही में मेगास्टार रजनीकांत ने भी राजामौली की फिल्म की तारीफ की है।

ये भी पढ़े:> अभी अभी: इस माँडल अभिनेत्री की हुई मौत, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड…
रजनीकांत ने ट्वीट किया, भारतीय सिनेमा का गर्व है बाहुबली 2 मैं भगवाने के बच्चे राजामौली और उनकी को सैल्यूट करता हूं। #मास्टरपीस। रजनीकांत के ट्वीट का जवाब देते हुए डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने लिखा, ‘THALAIVAAAA… ऐसा लग रहा है कि भगवान ने खुद हमें आशीर्वाद दिया है। हमारी टीम सातवें आसमान पर है। कुछ भी इससे बड़ा नहीं हो सकता था।
वहीं कमाई के मामले में फिल्म ने अब तक की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस फिल्म ने एक नया इतिहास रचा है। फिल्म में बाहुबली के रूप में नजर आए एक्टर प्रभाष की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म के साभी कलाकारों ने जबरदस्त प्रर्दशन किया है।
फिल्म को अब तक 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में इस फिल्म ने कुल 80 करोड़ रुपए की कमाई करके दिखा दिया है कि अब फिल्ममेकर्स हॉलीवुड को टक्कर देने की तैयारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:> ‘लंदन से जॉब और परिवार छोड़कर एक्टर बनने आई मुंबई’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features