जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। शुरु में इस में बहुत सी रुकावटें भी आई। की ब्रेकअप के बाद कैटरीना और रणबीर एक साथ प्रमोशन कर पाएंगे? इस गाने के रिलीज के मौके पर ‘जग्गा जासूस’ के डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ कैटरीना और रणबीर दिखे तो सवालों की झड़ियां लग गई। मीडिया ने दोनों से कई सवाल पूछे लेकिन कैटरीना ज्यादा जवाब न देते हुए साफ निकल गई। लेकिन रणबीर अपने मजाकिया अंदाज में सवालों के जवाब देते नजर आए। इस फिल्म से रणबीर कपूर प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। ऐसे में फिल्म के इतनी लंबे समय तक लटकने, कैटरीना और रणबीर के साथ प्रमोशन न करने की अफवाह जैसे कई सवाल पूछे गए।अगर आप भी चाहते अच्छी सैलरी तो रोज करें सेक्स!
अपने मजाकिया अंदाज में बेशर्म स्टार रणबीर कपूर ने सड़क पर सू-सू करने को बार-बार कहने जैसी गलती मानने की बात कहते रहे।। इस फिल्म का पहला गाना ‘उल्लू का पट्ठा’ से जुड़े एक सवाल पर रणबीर ने कहा, ‘जिंदगी में मिस्टेक नहीं होती हैं, हम सिर्फ सीखते हैं। इसी तरह आप एक इंसान, एक कलाकार की तरह आगे बढ़ते हैं। हम सब उल्लू के पट्ठे हैं। वहीं जब रणबीर सिंह से यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर कौन सी वह गलती है, जिसे वह बार-बार करना चाहेंगे, तो रणबीर ने कहा, ‘ मैं जानता हूं कि आप मुझसे जवाब में ‘प्यार’ सुनना चाहते हैं लेकिन मैं वो नहीं कहुंगा। मैं कहना चाहुंगा सड़क पर पेशाब करना।’ हालांकि रणबीर का यह जवाब, देश में स्वच्छ भारत अभियान के लिए मेहनत कर रहे लोगों को पसंद नहीं आएगा।