India's Ravindra Jadeja appeals unsuccessfully for the wicket of Australia's Glenn Maxwell during the second day of their third test cricket match in Ranchi, India, Friday, March 17, 2017. (AP Photo/Aijaz Rahi)

रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 451 पर ऑल आउट, जडेजा ने झटके 5 विकेट

नई दिल्ली(17 मार्च): भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी 451 रन पर आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (178*) और ग्लेन मैक्सवेल (104) ने सेन्चुरी लगाई।

– टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके।

– मैच के पहले दिन स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए थे।

– मैच के दूसरे दिन सबसे पहले ग्लेन मैक्सवेल (104) आउट हुए। वे रवींद्र जडेजा की बॉल पर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे।

– ऑस्ट्रेलिया का छठा और सातवां विकेट भी रवींद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने 116वें ओवर में तीन बॉल के अंदर दो विकेट लिए।

– उन्होंने मैथ्यू वेड (37) को साहा के हाथों कैच कराया।

– तो वहीं इसके बाद बैटिंग करने आए पैट कमिंस (0) एक बॉल खेलकर 115.6 ओवर में जडेजा की बॉल पर बोल्ड हो गए।

– आठवां विकेट लंच के बाद गिरा। जब 134.3 ओवर में उमेश यादव की बॉल पर ओकीफे (25) मुरली विजय को कैच देकर आउट हो गए।

– एक ओवर बाद ही 135.6 ओवर में जडेजा ने नाथन लियोन (1) को नायर के हाथों कैच करा मेहमान टीम को नौवां झटका दे दिया।

– आखिरी विकेट जोश हेजलवुड का रहा। जो बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com