राज्य में 11 और मरीजों की हुई मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 18571

कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति भयावह होती जा रही है। राज्य में कोरोना संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों की कुल संख्या 250 पहुंच गई है। इस बीच, संक्रमण के 658 नए मामले आए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 18571 पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 12524 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5678 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में हुई 11 मौत में से एम्स ऋषिकेश में छह और हल्द्वानी मेडिकल कालेज में तीन मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और पटेलनगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 400 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज भी हुए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 10434 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9776 नेगेटिव और 658 की पॉजिटिव है।

देहरादून में 179 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 161 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में सिडकुल की इकाइयों में कार्यरत 20 कर्मचारियों सहित 120 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अल्मोड़ा में आइटीबीपी के 34 जवानों समेत 54 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी में 64, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16, पिथौरागढ़ में 11, पौड़ी व चंपावत में छह-छह, चमोली में पांच व रुद्रप्रयाग में दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 5.32 फीसद पहुंच गई है।

प्रदेश में 386 कंटेनमेंट जोन

लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। अभी तक 386 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 316 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि नैनीताल में 25, उधमसिंहनगर में 19, देहरादून में 12, उत्तरकाशी में आठ, टिहरी में पांच व बागेश्वर जिले में एक कंटेनमेंट है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com