राशनकार्ड उपभाक्‍ताओं ने नहीं क‌िया ये काम, तो बंद हो जाएगी यह खास सुव‌िधा...

राशनकार्ड उपभाक्‍ताओं ने नहीं क‌िया ये काम, तो बंद हो जाएगी यह खास सुव‌िधा…

राशन कार्ड उपभाक्‍ताओं के ल‌िए जरूरी खबर है। अगर आपने 31 जुलाई से पहले यह काम नहीं क‌िया तो आपको म‌िलने वाली यह खास सुव‌िधा बंद हो जाएगी। राशनकार्ड उपभाक्‍ताओं ने नहीं क‌िया ये काम, तो बंद हो जाएगी यह खास सुव‌िधा...

बड़ा खुलासा: YOU TUBE देखकर घर में ही धड़ाधड़ छापने लगे नकली नोट…

उपभोक्ताओं के पास राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करवाने का आखिरी मौका 31 जुलाई तय की गई है। निर्धारित तिथि तक आधार नंबर जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का राशन बंद हो सकता है। अभी तक जिलेभर में 77.20 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही अपने आधार लिंक करवाएं हैं। 

जिलेभर के एक लाख 57 हजार 353 राशन कार्डों की छह लाख 97 हजार 585 यूनिट है, लेकिन अभी तक पांच लाख 38 हजार 515 यूनिटों के ही आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक हो सके हैं। 

जबकि एक लाख 59 हजार 72 यूनिटें आधार से नहीं जुड़ पाई है। प्रत्येक राशन कार्ड में जीतने सदस्य हैं, सभी सदस्यों का आधार नंबर लिंक होना सरकार ने जरूरी कर दिया है। 

जिला पूर्ति विभाग लंबे समय से कार्ड धारकों को अपने-अपने क्षेत्र के सहकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के पास आधार नंबर उपलब्ध करवाने को अभियान चला रहा है।  

अब ऐसे उपभोक्ताओं के पास 31 जुलाई तक आधार जमा करवाने का आखिरी मौका होगा। इसके बाद आधार न जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं का सरकारी राशन सरकार बंद हो सकता है। 

ज‌िला पूर्त‌ि अध‌िकारी श‌िल्पी शुक्ला का कहना है क‌ि जिलेभर में अभी तक 77.20 फीसदी उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड जमा करवाएं हैं। सरकार के निर्देशानुसार अवशेष उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक आधार जमा करवाने का आखिरी मौका दिया है। प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिकाधिक उपभोक्ताओं के आधार जमा हो सकें। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com