राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली गए कोविंद के परिजन राष्ट्रपति भवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कोविंद के लिए ले जाए गए सभी सदस्यों के गिफ्ट को सुरक्षा कर्मियों ने अपनी देखरेख में रखवा लिया है। जानिए ‘रामनाथ कोविन्द’ के जीवन से जुडी, ये 5 ख़ास बातें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी…
भतीजी हेमलता ने बताया कि परिजनों को केवल बुके व काजू की मिठाई ले जाने की अनुमति दी गई है। कानपुर देहात झींझक में रहने वाले कोविंद के भाई प्यारेलाल समेत आठ लोग दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए हैं। दिल्ली पहुंचते ही कोविंद के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई गई। परिजनों को राष्ट्रपति भवन में ठहराया गया है। सभी सदस्यों को अलग-अलग कमरे दिए गए हैं। परिजनों ने राष्ट्रपति भवन के म्यूजियम आदि को देखा। परिजनों ने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर खुशी जाहिर की। कोविंद के भतीजे दीपक ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने केवल बुके और काजू की मिठाई के डिब्बे ही ले जाने की अनुमति दी। बाकी अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया है। इससे विद्यावती को उन्हें निराशा है।
प्रणब के विदाई समारोह में होंगे शामिल
मंगलवार को कोविंद की शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में ही प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें कोविंद के भाई रामस्वरूप, प्यारेलाल भाभी विद्यावती, भतीजी हेमलता, कमलेश कुमारी, भतीजे दीपक, पंकज, शिवकुमार आदि सभी परिवारीजनों को विदाई समारोह में शामिल होने का पास दिया गया है। कोविंद के भतीजे पंकज ने बताया कि प्रणब मुखर्जी के विदाई समारोह में शामिल होने का पास मिला है।