अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा कि ट्रंप एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी की कांग्रेस के समक्ष गवाही के बाद खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं. बुधवार को कोमी ने सात पन्नों में अपनी गवाही पेश की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे निष्ठा की प्रतिज्ञा लेने और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच को बंद करने के लिए कहा था. कोमी ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रंप को यह भी सूचना दी थी कि वह एफबीआई की जांच के दायरे में नहीं है.
अभी अभी: आतंकी हमलों की लगातार मार झेल रहे ब्रिटेन में वोटिंग शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के आरोपों की जांच में ट्रंप के वकील मार्क कासोविट्ज ने एक बयान जारी करके कहा कि ट्रंप खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं और वह अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि पिछले माह ट्रंप की ओर से निकाले गए कोमी ने ताजा बयान देकर एक बार फिर से विवाद को तूल दे दिया है. मामले के जानकार इसे न्याय के लिए बाधा के तौर पर देख रहे हैं. कोमी के मुताबिक ट्रंप ने गोपनीय सूचनाओं के लीक से होने वाली समस्याओं पर लंबी बातचीत भी की थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features