रिपोर्ट में हुआ खुलासा: UP के कानपुर में 4G नेटवर्क सबसे तेज!

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: UP के कानपुर में 4G नेटवर्क सबसे तेज!

कानपुर यूपी का पहला ऐसा शहर बन चुका है जहां 4जी की स्पीड सबसे अच्छी है। इसका खुलासा Open Signal द्वारा जारी एक रिपोर्ट में हुआ है।  उधर बिहार की राजधानी पटना ने 4जी नेटवर्क की उपलब्धा के मामले में देशभर के 20 शहरों को पीछे छोड़ते हुुए नंबर 1 का पायदान हासिल किया है। कानपुर शहर ऑल इंडिया लेवल पर दूसरे स्थान पर है।रिपोर्ट में हुआ खुलासा: UP के कानपुर में 4G नेटवर्क सबसे तेज!

ओपनसिग्नल भारत में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता और उसकी स्पीड की लगातार टेस्टिंग कर रहा है।ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 4जी उपलब्धता सबसे ज्यादा 92.61% है। वहीं इस मामले में पटना के बाद कानपुर दूसरे स्थान और इलाहाबाद तीसरे स्थान पर हैं।

मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में 4जी एलटीई की उपलब्धता क्रमशः 86.33 और 85.83 प्रतिशत है। इस लिस्ट में कोलकाता 4थे और भोपाल 5वें स्थान पर हैं।

यह रिपोर्ट 1 दिसंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 के आंकड़ों के आधार पर तैयारी की गई है। 90 तक दिनों तक देश के 20 बड़े शहरों में सर्वे किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 4जी की सबसे कम उपलब्धता पुणे में है। पुणे में 4जी उपलब्धता 81.83 प्रतिशत है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com