बड़ी खबर: रोज करते होंगे इन कंपनियों के प्रोडक्ट इस्तेमाल, लेकिन क्या पूरा नाम जानते हैं आप

कई सारे ऐसे ब्रांड हैं, जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में हम इस्तेमाल करते हैं। मगर, असल में हमें इनका पूरा नाम ही नहीं पता होता है। स्पोर्ट्स देखने से लेकर शॉपिंग करने और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े ऐसे ही कुछ लोकप्रिय ब्रांड के बारे में हम आपको बताने जा रहै हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना हो।कंपनी का असली नाम गोल्डस्टार था। लकी केमिकल्स में विलय के बाद 1995 में इसके नाम में ‘लकी’ भी जोड़ दिया गया और इस तरह से इसका नाम LG हो गया।

यह नाम फैब्रिका इटैलिएना ऑटो मोबाइली टोरिनो सा संक्षिप्त रूप है, जिसका अर्थ है “ट्यूरिन में इतालवी ऑटोमोबाइल फैक्टरी”। इस कंपनी की शुरुआत 1911 में कम्प्यूटिंग-टेब्यूलेटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी के रूप में हुई थी। मगर, साल 1924 में इसका नाम बदलकर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन यानी IBM कर दिया गया।

अमूल की शुरूआत गुजरात के आणंद से हुई थी, जिसे आज भारत की दूध राजधानी भी कहा जाता है। अमूल का पूरा नाम आणंद मिल्क यूनियन है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com