लंदन जा रही इज़ी जेट की उड़ान में संदिग्ध बातचीत से चिंतित पायलट ने विमान का मार्ग बदलकर इसे जर्मनी में उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अपने जन्मदिन पर गरीबों को खाना खिलाते नजर आई ये बड़ी अभिनेत्री…बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा- लालू की बेटी के पास 62 लाख रुपये का बेनामी भूखंड…
विमान शनिवार को स्लोवेनिया की राजधानी लुबियाना से आ रहा था और कल रात अतंरराष्ट्रीय समयानुसार रात दस बजे कोलोन-बॉन हवाई अड्डे पर उतारा.
हवाई अड्डा प्रशासन ने एक बयान में कहा कि विमान में सवार 151 यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया और फिर उन्हे ट्रांजिट द्वार के पास ले जाया गया जहां पुलिस ने उनकी जांच की.