मेरठ- मेरठ में 28 जुलाई को दो अलग-अलग युवकों की जोरदार पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. आपको बता दे कि एक युवक को लव जिहाद और दूसरे को लड़की से छेड़छाड़ करने के चलते भीड़ ने जमकर पीटा. विडियो में दोनों युवक पिटाई से बचने की कोशिश करते और लोगो से माफ़ी मांगते दिखाई दे रहे है.
बता दे कि एक युवक कोमलव जिहाद के मामले में मारा गया है. युवक अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दो स्कूली छात्राओं से बात कर रहा था. तभी वहा गुजर रही हिन्दू संगठन के लोगो ने इन्हे देख लिया और पूछताछ करने के दौरान एक युवक वहा से भाग निकला, जबकि दूसरे युवक से पूछने पर पहले उसने अपना नाम रवि बताया और बाद में जुबैर. जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोगो ने उसकी जमकर पिटाई की.
ये भी पढ़े: Exclusive: सिरफिरे आशिक ने छात्रा को किया ब्लैकमेल, इंस्टाग्राम पर डाली अश्लील फोटो
वही दूसरी और कपडे बेचने आये युवक ने कपडे दिखने के दौरान लड़की से छेड़छाड़ की जिसके बाद लड़की के परिवारजनों ने युवक को पकड़ कर डंडो से पिटाई की. और युवक का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वीडियो में युवक खुद को बचते और माफी मांगते दिख रहा है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features