भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के लिए दुल्हन ढूंढने को तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने तीन शर्त रखी हैं।
Warning: अमेरिका ने दी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी, जानिए क्या कहा?
सुशील ने रविवार (3 दिसंबर) को ट्वीट किया कि मैं तेज प्रताप के लिए दुल्हन ढूंढने को तैयार हूं लेकिन मेरी तीन शर्तें हैं, पहली कि वह दहेज नहीं लेंगे, अंग दान करने की शपथ खानी होगी और कसम खाएंगे कि वह कभी किसी की शादी में बाधा डालने की धमकी नहीं देंगे। यहां सुशील ने तेज प्रताप यादव द्वारा दी गई धमकी का जिक्र किया था।
उत्कर्ष की शादी से पहले तेज प्रताप यादव ने सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। तेज प्रताप ने कहा था, ”हमारी लड़ाई जारी रहेगी हम डरने वाले नहीं हैं, उनके घर में घुस के मारेंगे। अगर मैं उनके बेटे की शादी में गया तो उनकी पोल खोल दूंगा।”
तेज प्रताप ने कहा था ‘अंकल’ ढूंढें दुल्हन
बता दें कि सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी के बाद एक पत्रकार से बात करते हुए कहा था कि सुशील उनके अंकल हैं और घर के बड़ों का काम ही होता है दुल्हन ढूंढना, ऐसे में अगर सुशील कुमार मोदी उनके लिए कोई अच्छी लड़की ढूंढ लेंगे तो वह शादी के लिए तैयार हो जाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features