लावारिस मोर्टार फटने से सात बच्चों की मौत ,10 घायल

काबूल: पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार को लावारिस मोर्टार फटने से सात बच्चों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। अफगानिस्तान में लावारिस मोर्टार फटने से आम लोगों की मौत का यह ताजा मामला बताया जा रहा है।

लगमान प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्ला दौलतजई ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को यह मोर्टार कैसे मिला और यह क्यों फटा। उन्होंने कहा कि सभी पीडि़तों की उम्र 15 साल से कम है। धमाका काबुल के पूर्व में लगमान प्रांत की राजधानी मेहतरलम के बाहरी इलाके में हुआ। संयुक्त राष्ट्र की माइन एक्शन सर्विस ने हाल ही में कहा था कि 2017 में अफगानिस्तान में खदानों और युद्ध के तथाकथित अवशेषों से हर महीने लगभग 150 लोग मारे गए या घायल हो गए। बच्चे जिज्ञासावश इन लावारिस उपकरणों को उठा लेते हैं जिसकी वजह से वह हादसों का शिकार हो जाते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com