लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने की लूटपाट

400x400_mimageca31eb71d8b93639593ed605fba9ce24लखनऊ ,8 नवम्बर । निगोहां के मीरखनगर के रहने वाले एक प्राइवेट कम्पनी कर्मचारी को लिफ्ट देने के बहाने से कार सवार लोगों ने बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने उससे रुपये,चेन, अंगूठी व मोबाइल फोन छीनने के बाद उसके हाथ-पैर बांध कर एक सुनसान जगह पर फेंक दिया और फरार हो गये। कुछ देर के बाद पीडि़त ने किसी तरह खुद को मुक्त कराया और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
मौके परपहुंची पुलिस ने बदमाशों को इधर-उधर काफी तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। निगोहां के मीरखनगर निवासी जय प्रकाश एटीएम में रुपये डालने वाले कम्पनी में काम करता है। बताया जाता है कि सोमवार को वह गोसाईगंज के खुर्दही बाजार इलाके में एक रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। देर रात उसको किसी परिचित ने मोहनलालगंज स्थित गोसाईगंज मोड़ तक छोड़ दिया। इसके बाद वह वहीं खड़ा होकर सवारी का इंतजार करने लगा। इसी बीच एक कार सवार चार लोग वहां पहुंचे। जय प्रकाश ने उन लोगों से निगोहां तक लिफ्ट मांगी तो कार सवार लोग उसको लिफ्ट देने के लिए तैयार हो गये। इसके बाद जयप्रकाश कार में बैठ गया। कार के कुछ दूर चलते ही कार सवार लोगों ने उससे रुपये व अन्य सामान लूटने की कोशिश की तो उसने विरोध किया। इस पर कार सवार लोगों ने उसको बुरी तरह मारापीटा और उससे 900 रुपये, मोबाइल फोन, चेन व अंगूठी लूट ली। इसके बाद कार सवार बदमाश उसको कनकहा रोड़ की तरफ लेकर पहुंचे और एक सुनसान जगह पर उसके हाथ-पैर बांध कर उसको सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गये। बदमाशों के भागने के बाद जय प्रकाश ने किसी तरह खुद को मुक्त कराया और दूसरे मोबाइल फोन से लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर मोहनलालगंज, सीओ मोहनलालगंज व एसपी ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र यादव भी वहां पहुंच गये। पुलिस ने इसके बाद पीडि़त को अपने साथ लेकर बदमाशों की तलाश शुरू की पर कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। इस मामले में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने पीडि़त जयप्रकाश की तहरीर पर कार सवार चार बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस करती रही चेकिंग बदमाश निकल गये पीडि़त जयप्रकाश के साथ जिस समय लूट की वारदात हुई उस वक्त एसपी ग्रामीण, सीओ व मोहनलालगंज सर्किल की पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। हैरानी की बात यह रही है कि पुलिस हाईवे पर चेकिंग करती रही और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। इस बारे में एसपी ग्रामीण का कहना है कि बदमाशों को शायद इस बात का अंदाजा हो गया था कि पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही है, तभी बदमाशों ने हाईवे की जगह कनकहा जाने वाली रोड को वारदात के लिए चूना व वहीं पर लूटपाट कर पीडि़त को फेंक दिया। उन्होंने बताया कि इस बात की  पूरी उम्मीद है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इलाके से पूरी तरह परिचित थे। फिलहाल पुलिस की टीम कार सवार लुटेरे की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने पीडि़त जय प्रकाश से बदमाशों का हुलिया भी जानने की कोशिश की। वहीं पीडि़त जय प्रकाश बदमाशों की कार व उसके नम्बर को नहीं पहचान सका।

 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com