लॉन्च से पहले सामने आए Honor के इस खास फोन के स्पेसिफिकेशन

हॉनर जल्द ही भारत में मैजिक 6 प्रो जारी करने की तैयारी में है। रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि लॉन्च जुलाई 2024 में हो सकता है। आपको बता दें कि अमेजन इंडिया ने एक लिस्टिंग शेयर की है, जिसमें पता चला है कि इस फोन में कई खास फीचर्स मिलता है।

इस डिवाइस में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ-साथ 50MP + 50 MP + 180MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

मिलेंगे खास फीचर्स

  • हॉनर मैजिक 6 प्रो अमेजन इंडिया पर लिस्टिंग के अनुसार बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार, ऑनर मैजिक 6 प्रो एक गिफ्ट बंडल के साथ आएगा, जिसमें वॉच जीएस 3, ऑनर चॉइस 5 प्रो ईयरबड्स, ऑनर प्रीमियम फोन कवर और वीआईपी केयर प्लस सेवा शामिल है।
  • लिस्टिंग से कीमत या लॉन्च की तारीख के बारे में कोई विवरण नहीं मिलता है।
  • हालांकि इससे पता चला कि डिवाइस 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ-साथ 50MP + 50 MP + 180MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। उम्मीद है कि बाकी स्पेसिफिकेशन मैजिक 6 प्रो ग्लोबल मॉडल के समान ही होंगे।

हॉनर मैजिक 6 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- मैजिक 6 प्रो 6.8-इंच OLED स्क्रीन के साथ आएगा जो 120Hz पर रिफ्रेश होता है।

प्रोसेसर- डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे एक सिक्योरिटी चिप के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- मैजिक 6 प्रो में 2.5x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम के साथ एक हाई-रिजॉल्यूशन 180MP पेरिस्कोप लेंस है। इसमें 50MP के फ्रंट कैमरे के साथ 50MP का वाइड-एंगल और एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है।

बैटरी- फोन 5,600mAh की बैटरी से लैस है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com