वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिला गिरावटो का सिलसिला….

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड TECNO ने भारत में Spark 6 Air स्मार्टफोन के नए 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को भारत में Tecno के 50 लाख कस्टमर पूरे होने के मौके पर पेश किया गया है।

कीमत और उपलब्धता 

Tecno Spark 6 Air के नए वेरिएंट कीमत 8,499 रुपए है। जबकि बाजार में पहले से मौजूद 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपए है। Tecno का नया 3GB रैम वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Amazon समेत सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 21 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। नया SPARK 6 Air (3GB) दो कलर ऑप्शन Comet Black और Ocean Blue में आएगा। फोन की खरीद पर ग्राहक को वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

TECNO Spark 6 Air स्मार्टफोन 7 इंच HD + डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% से ज्यादा होगा। इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो tecno spark 6 air स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वॉड फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13 MP AI होगा। वही दो कैमरे जबकि 2MP +AI होंगे। फोन में सेल्पी के लिए 8 MP AI कैमरे के साथ ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ आएगा। कैमरा मोड की बात करें, तो इसमें स्लो मोशन वीडियो के लिए 120 fps,डॉक्यूमेंट स्कैनर,  AI बॉडी शेपिंग और गूगल लेंस जैसे फीचर दिए गए हैं। नया  SPARK 6 Air वेरिएंट Helio A25, Octa Core 1.8 Ghz प्रोसेसर के साथ आएगा।  SPARK 6 Air में यूनिक ऑडियो शेयरिंग फीचर दिया गया है, जो दो ब्लूटूथ इयरफोन एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com