वाराणसी में नशीला इंजेक्शन लगाकर पशुओं की हो रही तस्करी

वाराणसी शहर में पशुओं को नशीला इंजेक्शन लगाकर उनकी तस्करी हो रही है। गिरोह के एक आरोपी को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गोईठहा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से इंजेक्शन, तमंचा, कारतूस और सांड बरामद हुआ है। ग्रामीणों और पुलिस की घेरेबंदी से दो आरोपी फरार हो गए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।

यह है मामला
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोईठहा पावर हाउस के पास एक सांड को नशीला इंजेक्शन लगाते वक्त ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि सिंधौरा के मुर्दी निवासी अमन यादव को गिरफ्तार किया गया।

लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के चंदन और मनीष राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सांड को बावन बीघा स्थित गोशाला में रखा गया है।

यह गिरोह पहले छुट्टा पशुओं को नशीला इंजेक्शन लगता है। फिर नशे में उन्हें वाहन में ले जाते हैं। अब तक कितने पशुओं को उठाया गया, कहां ले जाते थे, यह सब जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com