विजय रथ पर सवार गोरे अंग्रेजो का घमंड चूर : भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला लिया

भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे. उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई.

भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 317 रनों से जीत लिया है. इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोईन अली रहे. कुलदीप यादव ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया. कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा. मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए. वो इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा आर अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके.

अक्षर पटेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑली स्टोन को आउट कर ये कारनामा किया. इंग्लैंड को ये नौवां झटका है. 126 के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा. इंग्लैंड का स्कोर 126-9 है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com