ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे के पहले ही वनडे में हार का स्वाद चखना पड़ा. पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने रविवार को वर्षा बाधित मैच में कंगारुओं को 26 रनों से मात दी. इसके साथ ही विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने एक और मैच गंवाया.अभी-अभी: COA ने BCCI को दी बड़ी चेतावनी, कहा- ड्राफ्ट पर साइन करो फिर जारी होगा क्रिकेट के लिए फंड
विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले 11 वनडे की बात करें, तो उसे एक में भी जीत नहीं मिली है. इस दौरान उसे 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहे.
विदेश में ऑस्ट्रेलिया के इस खराब दौर का सिलसिला दक्षिण अफ्रीका सीरीज से शुरू हुआ. सितंबर-अक्टूबर 2016 में अफ्रीकी धरती पर ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5 वनडे में हार मिली. इसके बाद जनवरी-फरवरी 2017 में न्यूजीलैंड दौरे पर भी कंगारुओं ने सीरीज के दोनों मुकाबले गंवाए.
ऑस्ट्रेलिया की बुरा हाल आगे भी जारी रहा. जून में इंग्लैंड की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कंगारू टीम मौसम से परेशान रही. दो मैच तो बारिश की वजह से बेनतीजा रहे. जबकि मेजबान इंग्लैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा. और अब कंगारुओं की टीम भारत में सीरीज खेल रही है. अब देखना है उसकी जीत का इंतजार और कितना लंबा खिंचता है.
विदेशों में ऑस्ट्रेलिया का बुरा दौर
1. 30 सितंबर 2016, सेंचुरियन, द. अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया
2. 2 अक्टूबर 2016,जेहानिसबर्ग, द. अफ्रीका ने 142 रनों से हराया
3. 5 अक्टूबर 2016, डरबन, द. अफ्रीका ने 4 विकेट से हराया
4. 9 अक्टूबर 2016, पोर्ट एलिजाबेथ, द. अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया
5. 12 अक्टूबर 2016, केपटाउन, द. अफ्रीका ने 31 रनों से हराया
6. 30 जनवरी 2017, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड ने 6 रनों से हराया
7. 5 फरवरी 2017, हेमिल्टन, न्यूजीलैंड ने 24 रनों से हराया
8. 2 जून 2017, बर्मिंघम, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा
9. 5 जून 2017, ओवल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच बेनतीजा
10. 10 जून 2017, बर्मिंघम, इंग्लैंड ने 40 रनों से हराया
11. 17 सितंबर 2017, चेन्नई, भारत ने 26 रनों से हराया