विराट कोहली को पहली बार आउट करते ही युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने राजस्थान रायल्स की चुनौती है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ शुरुआत की।

हालांकि, ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर साझेदारी का अंत किया। वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। चहल ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद की। गेंद गिरने के बाद टर्न हुई, कोहली उसे स्लॉग स्वीग के सहारे मिडविकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने गए।

युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को किया आउट

गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं और बाउंड्री पर सब्सीच्यूट फील्डर फरेरा ने एक अच्छा कैच पकड़ा। आईपीएल इतिहास में युजवेंद्र चहल ने पहली बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक और अनोखी उपलब्धि हासिल की।

चहल ने तोड़ा सिद्धार्थ त्रिवेदी का रिकॉर्ड

दरअसल, कोहली का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी का रिकॉर्ड तोड़ा। सिद्धार्थ ने 2008 से 2013 तक 76 मैच की 75 पारियों में राजस्थान के लिए 65 विकेट लिए थे।

आईपीएल में आरआर के लिए सर्वाधिक विकेट

  • 66- युजवेंद्र चहल (2022-2024)
  • 65 – सिद्धार्थ त्रिवेदी (2008-2013)
  • 61 – शेन वॉटसन (2008-2015)
  • 57 – शेन वार्न (2008-2011)
  • 47 – जेम्स फॉकनर (2013-2015)

जीतने वाली टीम खेलेगी क्वालीफायर-2

बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह चेपॉक में क्वालीफायर-2 खेली। क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर विजेता टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मुकाबले में जो टीम जीते वह केकेआर के साथ फाइनल में भिड़ेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com