नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार फेरबदल करने में लगे हुए है. शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन ने भारतीय मूल के विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल के पद से पदच्युत कर दिया. गौरतलब है कि विवेक मूर्ति को बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अमेरिका का सर्जन जनरल बनाया गया था. वे अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल थे. इसके अलावा वो यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमिशन कॉर्प के अध्यक्ष भी हैं. बता दें कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंट ह्यूमन सर्विसेज ने विवेक मूर्ति से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था.
यह भी पढ़े- फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मस्जिदें बंद कराने का ली पेन ने किया वादा… मूर्ति की जगह उनकी सहायक नर्स सिलविया ट्रेंट-एडम्स को अमेरिका की नई सर्जन जनरल बनाया गया है. एडम्स ये पदभार ग्रहण करने वाली पहली महिला नर्स होंगी.