वेडिंग टिप्स: सर्दी में कर रही हैं शादी, तो आजमाएं ये ब्‍यूटी टिप्स….

शादी के दिन हर दुल्‍हन चाहती है कि उसका चेहरा स्‍वस्‍थ और चमकदार दिखे। शादी के हफ्तेभर पहले चेहरे पर ध्‍यान देने से ही कुछ नहीं होता बल्‍कि आपकी त्‍वचा को अंदर से पोषण और ट्रीटमेंट चाहिये होता है। अगर आपकी शादी सर्दियों में होने वाली है तो आपको जरुरत है एक खास विंटर ब्राइडल मेकअप टिप्‍स की। आइये जानते हैं क्‍या है।2016_4largeimg21_apr_2016_130311963

देखें विडियो: जब लाखों लोगों ने एक साथ देखा पोर्न

1. अगर आपको अपने चेहरे का कोई ट्रीटमेंट करवाना हो तो, उसे शादी के 6 महीने पहले शुरु करें ना कि 1 हफ्ते पहले। सर्दियों में चेहरा काला दिखाई देता है क्‍योकि मौसम में काफी रूखापन होता है। इसलिये आपको सही फाउंडेशन भी चुनना चाहिये जिससे चेहरा पैच लेस दिखे।
2. ज्‍यादातर भारतीय दुल्‍हनें अपनी शादी में बोल्‍ड और ब्राइट मेकअप करवाती हैं। ऐसा मेकअप करवाने से पहले अपने चेहरे की क्‍लीजिंग करवाएं, फिर मॉइस्‍चराइजर लगा कर 2 मिनट रूके और फिर प्राइमर लगाएं। इससे आपका कंसीलर और फाउंडेशन ज्‍यादा लंबे समय तक टिका रहेगा।
3. वैसे अच्‍छा रहेगा कि आप ऐसा फाउंडेशन लें जिसमें मॉइस्‍चराइजर रहता है। इससे फुल कवरेज मिलेगी और मैट फिनिश भी आएगा।
4. शिमर और ग्‍लिटर की जगह पर हाईलाइटर यूज़ करें। आपकी कोशिश होनी चाहिये कि आपका चेहरा ग्‍लो करें ना कि चमकीला दिखे। नाक, चिन तथा माथे को हाईलाइट करना ना भूलें।
5. भारी लाल या हरे रंग के लहंगे या घाघरे के साथ आंखों पर अगर गोल्‍ड आई मेकअप लगाया जाए तो वह काफी कमाल की दिखाई देती हैं। आप चाहें तो गोल्‍डन आई शैडो भी लगा सकती हैं।
 6 . अगर आपकी शादी दिन के समय है तो कोशिश करें कि चेहरे पर कम से कम मेकअप लगाएं, इससे आपका लुक नेचुरल दिखेगा।
7. हमेशा अपने पास एक लिप बाम रखें। होंठ सूखने पर उसे कभी जीभी से ना चाहें। इससे आपके लिप्‍स ड्राय हो जाएंगे और फटने लगेंगे।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com