इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वन डे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम में दो धुरंधरों की वापसी हुई है। ये दोनों अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
वेस्टइंडीज की टीम अब पटरी पर लौटती नजर आ रही है। चयनकर्ताओं ने दो अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल को राष्ट्रीय टीम में फिर से जगह दी है। दोनों वन डे में टीम से काफी समय से बाहर है। क्रिस गेल ने अंतिम वन डे मैच वेस्टइंडीज की तरफ से 2015 के विश्व कप में खेला था। सैमुअल ने अक्टूबर 2016 में अपना अंतिम वन डे मैच खेला था।
क्रिकट्रेकर के अनुसार सुनील नारायण और ब्रावो ब्रदर्स को चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल नहीं किया है। ड्वेन ब्रावो हालांकि पूरी तरह फिट नहीं है। उन्होंने अगले साल टीम में अपनी वापसी की संभावनाएं व्यक्त की हैं। सुनील नारायण ने वन डे मैच खेलने की इच्छा जतायी थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर नजर अंदाज कर दिया है।
वेस्टइंडीज की टीम तीन टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी। मैच 19 सितंबर से 29 सितंबर तक खेले जाएंगे।