अभी तक वोटर कार्ड नहीं बनवाया तो जल्दी से इस मौके पर फायदा उठाओ। ये नंबर डायल करो और मतदाता पहचान पत्र बनवाओ। दरअसल, हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रदेश के निवासियों को मतदाता पहचान-पत्र बनवाने और उससे संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए हरियाणा सर्कल के लिए एक टोल फ्री नंबर 1950 शुरू किया है। बुधवार को शुभारंभ मुख्य चुनाव अधिकारी अंकुर गुप्ता ने किया।
हेल्थ अलर्ट: सेहत से हो रहा खिलवाड़, देखकर लें सब्जियां और फल, जानिए…
अंकुर गुप्ता ने बताया कि नागरिकों और हितधारकों को गुणवत्तापरक मतदान से संबंधित सेवाओं को मुहैया करवाने के लिए और चुनाव से संबंधित जानकारी देने के लिए विशेष रूप से नई दिल्ली में चुनाव आयोग सचिवालय नेशनल कांटैक्ट सेंटर (एनसीसी) स्थापित किया गया। इस सेंटर पर सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक तक शिकायतों को निपटाया जाता है। इस उद्देश्य के लिए एक टोल फ्री नंबर 1800-11-1950 शुरू किया गया है।
राष्ट्रपति चुनावः विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने किया नामांकन, लेकिन लालू यादव नहीं हुए शामिल..