एक प्रोग्राम के दौरान शाहरुख़ खान ने खुद खोला ये राज, शाहरुख़ ने बताया जब वोह पहली बार दिल्ली से मुंबई आए थे तो उन्हें यह नहीं मालूम था के जिस ट्रेन से वोह मुंबई आए है वोह मुंबई पहुच के लोकल बन जाएगी.
जब ट्रेन मुंबई पहुची, तो शाहरुख़ खान ने अपने बर्थ पर लोगो को बेठने से मना कर दिया, शाहरुख़ ने कहा यह मेरी बर्थ है, मैंने इसके लिए पैसा खर्च किया है .
तभी जो एक महिला शाहरुख़ के बगल में कड़ी थी, उन्हें शाहरुख़ ने कहा के आप इस पर बेथ जाइये पर मैं आपके साथ खड़े आदमी को इस सीट पर बेठने नहीं दूंगा.
ये भी पढ़े: कहीं आप अंजान तो नहीं, नपुंसकता के 7 बड़े कारणों से?…तो जरुर जाने!
तब उस महिला ने शाहरुख़ खान की यह बात सुन कर उन्हें वही सबके सामने, भरी ट्रेन में जड़ दिया एक ज़ोरदार थप्पड़
शाहरुख़ तो शायद उस महिला को आज नहीं जानते पर उस महिला को यह आज भी याद होगा के ‘वोह’ थप्पड़ उन्होंने किसे मारा था …
देखे वोह विडियो जब शाहरुख़ खान ने खुद सुनाया था यह किस्सा;