शाहिद कपूर ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। दरअसल शाहिद कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। रविवार को शाहिद कपूर को सेट पर लेट जाना था। अमित जी ने मुझसे कहा, जीवन में कभी भी ऐसी गलती मत करना: अनिल कपूर
ऐसे में उन्होंने एक सेल्फी पोस्ट की है। ये सेल्फी शाहिद ने सुबह को उठने के बाद ली है। शाहिद का लुक फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए है। आपको बता दें कि शाहिद कपूर इस फिल्म में चित्तौड़ के रावल रत्न सिंह का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
शबाना आजमी ने किया खुलासाः कहा- शुरुआत में ही इस फिल्ममेकर ने लगाई तगड़ी फटकार
ये फिल्म महारानी पद्मिनी के जौहर पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का भूमिका निभाते नजर आएंगे।