शिवसेना ने कहा- जाति संघर्ष के कारण ‘अराजकता’ की ओर बढ़ रहा महाराष्ट्र

शिवसेना ने कहा- जाति संघर्ष के कारण ‘अराजकता’ की ओर बढ़ रहा महाराष्ट्र

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भीमा कोरेगांव में हिंसा के लिए देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर हमले जारी रखते हुए आज कहा कि जाति संघर्ष के कारण महाराष्ट्र ‘अराजकता और विध्वंस ’ की ओर बढ़ रहा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया, ‘‘दलित बंद आयोजित कर रहे हैं और हिंदुत्ववादी संगठन मोर्चा निकाल रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ने की बजाए जाति संघर्ष के कारण ‘अराजकता और विध्वंस ’ की ओर बढ़ रहा है.’’शिवसेना ने कहा- जाति संघर्ष के कारण ‘अराजकता’ की ओर बढ़ रहा महाराष्ट्र

संपादकीय में कहा गया कि अगर प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई वाले भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) की ओर से बुलाया गया बंद शांतिपूर्ण था तो नेता के तौर पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ उसमें कहा गया, ‘‘उनके सहयोगी दिशाहीन हो चुके हैं. कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.’’ 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com