शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबार के दिन शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां सेंसेक्स में 19 अंकों की गिरावट देखने को मिली, तो निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 9600 पर बंद हुआ।
सुबह अच्छी शुरूआत के साथ खुले मार्केट में दिन भर उथल-पुथल का दौर रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर 14807 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।