श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ईधन पर लगा प्रतिबंध,जाने कितने रूपये में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

 श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के बीच देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका में अब ईंधन का संकट भी गहराता जा रहा है। हालांकि, श्रीलंका ने ईधन के संकट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने देश में शुक्रवार से शुरू होने वाले गैर-वाणिज्यिक वाहनों की अधिकांश श्रेणियों के लिए ईंधन राशनिंग की व्यवस्था शुरू की है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सीलोन पेट्रोलियम कार्पोरेशन (सीपीसी) ने शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे से विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए ईंधन जारी करने पर प्रतिबंध की घोषणा की है।

अब इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस आदेश के बाद दोपहिया वाहनों में एक हजार रुपये, तिपहिया वाहनों में 1,500 रुपये, कार-वैन और जीप में पांच हजार रुपये तक का ईधन भरवाया जा सकता है। सीपीसी के अध्यक्ष सुमित विजेसिंघे ने बताया कि नए नियम बसों, लॉरियों और वाणिज्यिक वाहनों पर लागू नहीं होते हैं। वहीं, कोलंबो पेज के अनुसार, इससे पहले सीपीसी ने लोगों से केवल आवश्यक मात्रा में ईंधन खरीदने का अनुरोध किया था, क्योंकि ईंधन के पर्याप्त भंडार को फिलिंग स्टेशनों पर आपूर्ति की गई है।

आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है श्रीलंका

आपको बता दें कि COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से श्रीलंका आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जिससे पर्यटन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं, श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है, जिससे खाद्य और ईंधन आयात करने की उसकी क्षमता प्रभावित हुई है। आवश्यक वस्तुओं की कमी ने श्रीलंका को मित्र देशों से सहायता लेने के लिए मजबूर कर दिया है। भारत ने पहले श्रीलंका को ईंधन खरीद के लिए 500 मिलियन अमरीकी डालर की लाइन आफ क्रेडिट प्रदान की थी, जो जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com