संक्रमण के लिहाज से अब नियंत्रण में लग रहे UK के हालात, इस दरमियान 85110 सैंपल की हुई जांच

Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में अब हालात नियंत्रण में लग रहे हैं। प्रदेश में 32वें सप्ताह (18-24 अक्टूबर) कोरोना के 2507 नए मामले आए। यह 11 हफ्ते में कोरोना मरीजों की सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है। सुकून इसलिए भी है कि इस दरमियान 85110 सैंपल की जांच की गई है। यह अब तक एक सप्ताह में किए गए सर्वाधिक टेस्ट हैं। यानी जांच बढऩे के बावजूद कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है। 32वें सप्ताह संक्रमण दर पंद्रह सप्ताह के अपने न्यूनतम स्तर (2.95 फीसद) पर रही है। एक अच्छी बात ये भी है कि आठ सप्ताह में सबसे कम मौत इसी दौरान हुई हैं। रविवार को भी यह राहत बरकरार रही। प्रदेश में 221 और लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 6302 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 6081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में सर्वाधिक 89 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि हरिद्वार में 30, रुद्रप्रयाग में 22 और नैनीताल में भी 21 लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 60376 मामले आए हैं। जिनमें 54488 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4425 एक्टिव केस हैं, जबकि 470 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

319 मरीज स्वस्थ 

एक तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी 319 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वर्तमान में रिकवरी दर 90.25 फीसद है।

नौ मरीजों की मौत 

रविवार को प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर व दून स्थित कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा एक अन्य मरीज ने जनपद ऊधमसिंह नगर में दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 993 मरीजों की मौत हो चुकी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com