संगठन की थाह लेने 9 मार्च को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी

बनारस से लगातार तीसरी बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र के 44वीं दौरे पर आएंगे। साथ ही शनिवार की रात भाजपा संगठन की थाह लेंगे। वे प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के साथ ही पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करके फीडबैक ले सकते हैं। अगले दिन 10 मार्च की सुबह पीएम मोदी (PM Modi) बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। वापसी में बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के लोकार्पण और जनसभा से पहले नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि प्रवास करेंगे। पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बीच के बाद पीएम शनिवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और बूथ से लेकर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। संगठन की तरफ से पीएम के सामने चुनाव की तैयारियों की पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

पिछले दो चुनावों में बूथ स्तर पर मिले मतों और इसे बढ़ाने की कार्ययोजना बताई जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी भी अपने तीसरे चुनाव की रणनीति पर पदाधिकारियों से मंथन करेंगे। फिलहाल, पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की वाराणसी में ट्रांजिट दौरे की सूचना है। पश्चिम बंगाल से वे वाराणसी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ जाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com