नई दिल्ली: एक्ट्रेस सनी लियोनी का प्राइवेट प्लेन हादसे का शिकार होते-होते बच गया है. ये घटना महाराष्ट्र में हुई है. सनी लियोनी इस घटना में बाल-बाल बच गई हैं.यह भी पढ़े:> हुआ ये बड़ा खुलासा एड्स के बारें में ये तथ्य जानकर चौंक जाएंगे आप…
सनी लियोनी के साथ उनके पति और दोस्त भी प्लेन में थे. दुर्घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है. इस घटना की पूरी जानकारी सनी लियोनी ने ट्वीट कर बताई है.
उन्होंने पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. सनी ने ट्विटर पर कहा ” भगवान को शुक्र है कि हम सब जिंदा हैं. हमारा प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया था. अब हम ईश्वर को याद कर रहे हैं और वापस घर जा रहे हैं’यह भी पढ़े:> जानिए… चोली के पीछे छिपे इन खास अंगों का पूरा सच और ये अनोखी बात…
सनी ने इसके साथ ही पायलट को भी शुक्रिया कहा है. उनका कहना था कि सबकी जिंदगी बचाने और मुश्किल से निकालने के लिए पायलट ने शानदार काम किया है. उन्होंने घटना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि जब पायलट भी प्रार्थना करने लगे तो यह सबसे बुरा अनुभव होता है.