अक्सर सर्दियों के मौसम में लड़कियां इसी टेंशन में रहती है की स्वेटर और गर्म कपड़ो के साथ वो अपने आप को स्टाइलिश और मॉर्डन कैसे दिखाए, पर आज हम आपको कुछ ऐसे एम्ब्रॉइडरीलेस एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप सर्दियों के मौसम में भी खुद को आकर्षक लुक दे सकती है,
अलग अलग पायलो से बढाए अपने पैरो की खूबसूरती….
1- सर्दियों के मौसम में कलरफुल कढ़ाई वाले डेनिम जैकेट, पैंट, बैग्स बहुत खूबसूरत लगते हैं. अगर आप खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती है तो फिर इसे अपना सकती हैं.
2- अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है तो ऐसी ड्रेस पर आड़े-तिरछे रेखाओं वाली कढ़ाई और इंडियन वियर के कपड़ों पर सुंदर फूलों की कढ़ाई अच्छी लगती है,.
3- एम्ब्रोडरी वाले लेदर जैकेट, बैग या पैंट्स भी आजकल बहुत फैशन में है, लेदर जैकेट को पहन आप स्मार्ट लुक पा सकती है, इसके अलावा जो लड़कियां कॉलेज जाती है उनके लिए सुंदर कढ़ाई वाले बैग अच्छे लगते हैं.
4- अगर आप क्रिस्प व्हाइट शर्ट के साथ कढ़ाई वाली स्कर्ट पहनती है तो इससे आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा लग जायेगे,
.
5- विंटर्स सीजन में सुंदर कढ़ाई वाली जूतियां बहुत पसंद की जाती है, आप हील वाली या फ्लैट मोजरी और जूतियां पहन कर भी आकर्षक लुक पा सकती है,