सस्पेंड होंगे 22, 538 हजार लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस

– जिला परिवहन विभाग ने 20 राज्यों को भेजा संस्तुति पत्रसस्पेंड होंगे 22, 538 हजार लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस

वस संवाददाता, नोएडा

यमुना एक्सप्रेसववे पर ओवरस्पीडिंग की वजह से होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ओवर स्पीडिंग करने वाले 1 लाख 35 हजार वाहनों को चिन्हित कर लिया है। इन वाहन नंबरों के आधार पर संबंधित राज्यों के परिवहन विभागों को पत्र भेजकर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने का आग्रह किया जा रहा है। सेक्टर- 27 स्थित डीएम कैंप ऑफिस पर आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम बृजेश नारायण सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने जेपी ग्रुप से 1 अप्रैल से 4 जुलाई तक ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों की रिकॉर्डिंग और डेटा मांगा था। रिपोर्ट में पता चला कि इन तीन महीनों के दौरान 20 राज्यों के 1 लाख 35 हजार वाहनों ने निर्धारित स्पीड का उल्लंघन तेज गति में गाड़ी दौड़ाई। चूंकि प्रशासन की ओर से इन सभी वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजना संभव नहीं है। इसलिए इन राज्यों के परिवहन विभागों को पत्र भेजकर दोषी वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इनमें से 14 हजार वाहन ऐसे रहे, जिन्होंने तीन महीने के दौरान 4 बार स्पीड की सीमा का उल्लंघन किया। मोटर वीइकल एक्ट के तहत अब इन वाहनों के मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड किए जाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com