अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों ‘नाम शबाना’ और ‘पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर प्रभावी महिला के रूप को पेश किया है और अब वह साल की सबसे सशक्त महिला पुरस्कार से नवाजी गई है। उन्हें सोमवार रात ‘सैवी’ पत्रिका ने इस सम्मान से सम्मानित किया।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: चीन का राजनाथ वाले विवाद पर बड़ा पलटवार, कहा- अगर हम भारत में घुसे तो पूरी तरह कर देंगे
अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, “यह हमेशा अच्छा और बढ़िया लगता है, जब आपको न सिर्फ आपकी कला के लिए, बल्कि एक शख्स के रूप में आपके द्वारा किया गया चयन और जिसके लिए आप खड़े हैं, उसके लिए आपको पहचान मिलती है। ये पुरस्कार हासिल की गई उपलब्धियों में एक विशेष स्थान रखते हैं, क्योंकि ये आत्मविश्वास बढ़ाने और यह दर्शाने में सहायक होते हैं कि आप सही रास्ते पर हैं।”
तापसी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वा-2’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।