सीएम योगी के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर लोगों के खिले चेहरे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसके बाद उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम योगी ने 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों, 278 सहायक आचार्य और 2142 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र एलोपैथी, आयुष विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को दिये गये। इस दौरान उन्होंने 674 एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति का स्वस्थ होना जरूरी है। इसके लिए सरकार ने पिछले साढ़े 6 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर की हैं। सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हेल्थ सेक्टर में बहुत काम हुए हैं। आज कोई अपने प्रदेश का नाम छुपाता नहीं है। वह यूपी का है, यह बात गर्व से कहता है। प्रदेश में 18 नये मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं। 14 नए मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com