सुस्त मांग से सस्ता हुआ सोना, कमजोर वैश्विक संकेत का दिखा असर

 मंगलवार के कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिन के कारोबार में सोना 50 रुपये सस्ता होकर 31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है।

हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। दिन के कारोबार में चांदी की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मिली-जुली मांग रही है। व्यापारियों का कहना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला है।

अगर वैश्विक स्तर पर बात करें तो न्यूयॉर्क में बीते दिन सोना 0.12 फीसद गिरकर 1,291.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपये गिरकर 31,600 और 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। बीते दिन सोने की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था। हालांकि गिन्नी 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम यूनिट के भाव पर स्थिर रही है।

वहीं दूसरी तरफ चांदी तैयार का भाव 50 रुपये बढ़कर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 85 रुपये बढ़कर 39,575 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही है। हालांकि चांदी लिवाल 76,000 रुपये और बिकवाल का भाव 77,000 रुपये प्रति 100 पीस रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com