सूबे में दस्तक देने वाले टिड्डी दल को रोकने के लिए अब लिया जाएगा ड्रोन का सहारा

Locust Attack : पाकिस्तान के रास्ते सूबे में दस्तक देने वाले टिड्डी दल को रोकने के लिए अब ड्रोन का सहारा लिया जाएगा। शनिवार को सूबे के मध्य प्रदेश बार्डर के शिवपुरी इलाके में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव किया गया। एक घंटे में 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रोन से दवा का छिड़काव किया जा सकता है। ड्रोन से निगरानी और रोकथाम की जिम्मेदारी राजधानी के केंद्रीय कीटनाशी प्रबंध केंद्र के विशेषज्ञों को दी गई है।वहीं हवा के रुख बदलने से टिडि्डयों  के दल ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की ओर भले ही कूच कर लिया हो, लेकिन राजधानी समेत प्रदेश में अलर्ट मोड में सभी को रखा गया है।

हर ब्लॉक में निगरानी कमेटी बनी

राजधानी की आम बेल्ट माल, मलिहाबाद, काकोरी और सरोजनी नगर में विशेष निगरानी के साथ ही सभी ब्लॉकों में एडवाइजरी कमेटी बना दी गई है। ब्लॉक स्तर पर तैनात कृषि, पंचायत, वन विभाग व उद्यान विभाग के कर्मचारियों को कमेटी में शामिल किया गया है। सभी के फोन नंबर और टिड्डी की जानकारी किसानों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया गया है। पानी के टैंकर वाले टैक्टरों के साथ ही अग्निशमन विभाग के वाहनों की सूची मांग कर उन्हें रिजर्व किया गया है। सभी कीटनाशक की दुकानों में 25 हजार लीटर कीटनाशक रिजर्व रखा गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि राजधानी में तैयारियां पूरी हैं। फिलहाल हवा का रुख बदलने से खतरा कम है।

ऐसे होगा बचाव

  • टिड्डा दल दिखे तो किसान ड्रम या तेज आवाज करने वाले संसाधनों को बजाएं।
  • आसमान में झुंड दिखे तो जिला कृषि अधिकारी के फोन नं.7607000265 व कृषि रक्षा अधिकारी के फोन नं.9445116359 पर सूचित करें।
  • आम के बागवान बाग में पानी भर दें जिससे टिड्डा जमीन पर अंडा न दे सके।
  • बागवान क्लोरोपायरीफास 50 फीसद या डेल्टामैथ्रिन 28 फीसद मात्रा की दवा एक मिली एक लीटर पानी में घोलकर पेड़ों पर छिड़काव करें।राजधानी में सतर्कता पर एक नजर
    • अग्निशमन की गाड़ियां- आठ
    • टैक्टर माउंटेड स्प्रेयर्स-100
    • नगर निगम के ट्रैक्टर-10
    • विभागीय पावर स्प्रेयर्स-500
    • फुट स्प्रेयर्स- 320
    • ढोल,नगाड़ा व डीजे-500
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com