सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन इन मन्त्रों का करें जाप,दूर होंगे सभी दोष

आज रविवार है और आज के दिन सूर्य पूजन किया जाता है। रविवार के दिन सूर्य देव के मंत्रों का जाप करके शुभ फल प्राप्त किया जा सकता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं सूर्य देव के वह मंत्र जिनका जाप अवश्य करना चाहिए।

* ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

* ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

* ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

* ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।

* ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।

* विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥

* तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
* ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।
* ॐ ह्रां भानवे नम:
* ॐ हृों खगाय नम:
* ॐ हृ: पूषणे नम:
* ॐ मरीचये नमः

रविवार को यह उपाय जरूर करें- रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। इसके अलावा अगर संभव हो तो रविवार का व्रत रखें और सूर्यदेव की उपासना करें। सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करना चाहिए। इसी के साथ माणिक्य रत्न से सूर्य मजबूत होता है। इसलिए कुंडली में कमजोर सूर्य वाले जातक माणिक्य रत्न धारण करें। इसके अलावा रविवार के दिन बेल मूल की जड़ी धारण करनी चाहिए और एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें। ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आएगी और लाभ होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com