सेंसेक्स 220 अंक गिरकर हुआ बंद, टाटा मोटर्स के शेयर्स में हुई बिकवाली

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 220 अंक गिरकर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी करीब 60 अंक की गिरावट के साथ 10758 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट आइसीआइसीआइ बैंक और टाटा मोटर्स में हुई है। आइसीआइसीआइ बैंक 3.77 फीसद गिरकर 289.50 के स्तर पर और टाटामोटर्स 6.21 फीसद की कमजोरी के साथ 289 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.54 फीसद और स्मॉलकैप 0.62 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

PSU बैंक के शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक (2.09 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.59 फीसद), ऑटो (1.61 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.66 फीसद), एफएमसीजी (0.47फीसद),मेटल (0.99 फीसद), फार्मा (0.79 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.66 फीसद) और रियल्टी (1.49 फीसद) की गिरावट हुई है।

टाटा मोटर्स टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान, 35 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, इंफ्राटेल और ल्यूपिन के शेयर्स में हुई है। वहीं, टाटा मोटर्स, हिंदपेट्रो, आइसीआइसीआइ बैंक, बीपीसीएल और कोल इंडिया के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 12.30 बजे

देश के शेयर बाजार सोमवार को कमजोरी के साथ खुले। दोपहर बाद करीब 12.30 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक की कमजोरी के साथ 35634.30 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की गिरावट के साथ 10,806.10 पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई में इंफोसिस, वेदांत लिमिटेड, सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं वहीं टाटा मोटर्स, आइसीआइसीआइ बैंक और कोल इंडिया के शेयरों में बिकवाली हावी है। आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 2.74 फीसद की गिरावट के साथ 292 के स्तर पर और टाटा मोटर्स 3.72 फीसद की गिरावट के साथ 296.70 के स्तर पर कारोबार रहे हैं।

पीएनबी हाउसिंग में शानदार उछाल
पंजाब नैशनल बैंक की सहायक कंपनी पीएनबी हाउसिंग में कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी के हिस्सेदारी खरीद को लेकर आई खबर के बाद इस काउंटर पर शानदार उछाल देखने को मिल रहा है।

बीएसई में कंपनी का शेयर करीब 12 फीसद उछलकर 1194 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती मिनटों में

भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 15 अंक की गिरावट के साथ 35,690 पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 8 अंक की गिरावट के साथ 10,814.15 पर खुला। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में है। हीरो मोटोकॉर्प का काउंटर 0.86 फीसद की कमजोरी के साथ 3609 के स्तर पर और टाटा मोटर्स का 0.96 फीसद की गिरावट 305 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.04 फीसद और स्मॉलकैप में 0.03 फीसद की बढ़त है।

वैश्विक बाजार का हाल
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के कम होते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 22420 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 2894 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 29238 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 2354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.49 फीसद की बढ़त के साथ 24580 के स्तर पर, नैस्डैक 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 2754 के स्तर पर और नैस्डैक 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 7692 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

ऑटो शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी के शेयर्स में बढ़त है। वहीं बैंक (0.28 फीसद), ऑटो (0.40 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.24 फीसद), फार्मा (0.10 फीसद), पीएसयू बैंक (0.33 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.29 फीसद) के शेयर्स में गिरावट है।

हीरो मोटो कॉर्प टॉप लूजर

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, इंफोसिस, सनफार्मा, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलिवर और विप्रो के शेयर्स में है। वहीं, आइसीआइसीआइ बैंक, पावरग्रिड, एनपीटीसी, आईटीसी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में गिरावट है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com